J&K में पाकिस्तानी आतंकियों की आमद बेरोक-टोक, होश उड़ा देगी Report
Saturday, Mar 15, 2025-11:52 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की पाकिस्तान से आमद को लेकर एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है। आप को बता दें कि केंद्र के प्रयासों के चलते क्षेत्र में सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या में भारी कमी आई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में, जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 17 स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है, युवा पढ़ाई- लिखाई में रूचि दिखाने लगे हैं। केंद्र ने एक व्यापक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जनता को विकास की योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें ः Vande Bharat के यात्रियों के लिए 'खुशखबरी', अब... Train में शुरू हुई नई सुविधा
हालांकि, सरकारी आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि विदेशी आतंकवादियों की संख्या स्थानीय आतंकवादियों से अधिक है, जिसमें कम से कम 59 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं। इनमें मुख्य रूप से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हरकत-उल-मुजाहिदीन जैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन शामिल हैं। 59 विदेशी आतंकवादियों में से 35 लश्कर-ए-तैयबा से, 21 जैश-ए-मोहम्मद से और 3 हरकत-उल-मुजाहिदीन से हैं।
ये भी पढ़ेंः जम्मू के 13 युवकों से धोखाधड़ी, पहले म्यांमार बुलाया... फिर बनाया बंधक
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here