Rajouri में अवैध कारोबार का बोलबाला, पुलिस ने जब्त किए 7 वाहन
Thursday, Sep 18, 2025-12:19 PM (IST)

राजौरी (शिवम) : अवैध खनन पर नकेल कसते हुए राजौरी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजौरी और नौशहरा इलाकों में छापेमारी करते हुए सात डंपर वाहनों को जब्त किया, जो खनिजों की अवैध निकासी और परिवहन में लिप्त पाए गए। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों और उनके चालकों की पहचान डंपर पंजीकरण संख्या जेके12बी-1714, चालक मोहम्मद लतीफ पुत्र गुलाम नबी, निवासी फतेहपुर, पुंछ, डंपर पंजीकरण संख्या जेके11डी-9334, चालक कुलविंदर पुत्र भगत सिंह, निवासी सियालसुई कलाकोट, डंपर पंजीकरण संख्या जेके11एच-2685, चालक लियाकत अली पुत्र नूर अहमद, निवासी सुन्दरबनी, डंपर पंजीकरण संख्या जेके20ए-7799, चालक सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद बशीर, निवासी कोटधारा, डंपर पंजीकरण संख्या जेके02सीसी-9988, चालक महमूद चौधरी पुत्र नासिर हुसैन, निवासी चौधरी नार राजौरी, डंपर पंजीकरण संख्या जेके11डी-5569, चालक मोहम्मद बशीर पुत्र हुसैन मोहम्मद, निवासी तारकसी राजौरी, डंपर पंजीकरण संख्या जेके11बी-7859, चालक मोहम्मद सादिक पुत्र मोहम्मद राशिद, निवासी धनोऱ राजौरी के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सभी वाहनों के खिलाफ खनिज एवं खनन विकास विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राजौरी पुलिस ने दोहराया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस गोरखधंधे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here