Rajouri: कचरे के ढेर से इस हाल में मिला नवजात शिशु, इलाके में फैली सनसनी
Wednesday, May 07, 2025-03:09 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले के खेओरा क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कचरे के ढेर से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जेके बैंक खेओरा के पास स्थित कचरा स्थल पर नवजात शिशु का शव देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजौरी के एसोसिएटेड एंड हॉस्पिटल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के शवगृह कक्ष में भेजा गया, जहां चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : Operation Sindoor के बाद PM Modi का पहला बयान आया सामने...
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि इस संवेदनशील मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here