Kathua: बच्चों ने मवेशी चराते समय देखा कुछ ऐसा कि उड़े होश, इलाके में फैली दहशत
Friday, May 02, 2025-11:54 AM (IST)

रामकोट : रामकोट की पंचायत अगली धार में तीसरा मोर्टार शैल मिला है जिससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई है। 2 दिन पहले वार्ड नंबर 1 में भी मोर्टार शैल मिला था। इसके बाद वीरवार को पंचायत अगली धार के वार्ड नंबर 3 में फिर से एक मोर्टार शैल मिला। यह मोर्टार शैल उस समय मिला जब कुछ बच्चे अपने मवेशी चराने के लिए तलेन नाला के पास गए थे। जब बच्चे वहां से वापस आ रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक पत्थर के पास यह मोर्टार शैल मिला। जिसके बाद बच्चों ने पंचायत के नंबरदार को सूचना दी। उसके बाद नंबरदार ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी रामकोट को दी। वहीं सोशल कार्यकर्ता सेवा सिंह और उनके साथियों ने बताया कि1999 के बाद आतंकवादियों की यहां पर गतिविधि हुआ करती थी लेकिन उसके बाद पूरे इलाके में कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिसके बाद आज फिर से इस इलाके में पहले जैसे हालात बने हुए हैं और लोग डरे हुए हैं।
ये भी पढे़ंः युद्ध के लिए Pakistan की Strategy ! ... रिहायशी इलाकों में लगाई तोपें, तो वहीं...
वहीं चौकी प्रभारी रामकोट की टीम मोर्टार शैल को डिफ्यूज करने के लिए उस इलाके में पहुंची। जिसके बाद शैल को तलेन नाले में ले जाकर निष्क्रिय किया गया।
ये भी पढ़ेंः रेल यात्री ध्यान दें ! Jammu में बंद हुई ये Trains फिर बहाल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here