युद्ध के लिए Pakistan की Strategy ! ... रिहायशी इलाकों में लगाई तोपें, तो वहीं...

Friday, May 02, 2025-11:23 AM (IST)

पुंछ : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और युद्ध जैसे हालात के चलते नियंत्रण रेखा के पार हलचल बढ़ गई है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाक भारत के खिलाफ नापाक हरकत को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने भारी संख्या में भारतीय नियंत्रण रेखा की तरफ अपनी फौज को एकत्रित किया है जबकि बीते कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी क्षेत्र में हलचल और चहल पहल काफी तेज हो गई है।

पाकिस्तानी सेना की संख्या में किया जा रहा इजाफा : अपनी चौकियों से पाकिस्तानी झंडे उतारकर पीछे की तरफ लगाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि नियंत्रण रेखा के उस पार अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी सेना की अग्रिम चौकियों के पास सेना की संख्या में एक दम इजाफा किया जा रहा है और रात के समय बड़े सैन्य ट्रकों की हलचल बढ़ा दी गई है। वहीं भारत की बड़ी कार्रवाई से घबराए हुए पाकिस्तान ने इस बार अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए परमपरागत अग्रिम सैन्य चौकियों से थोड़ी पीछे की तरफ सैन्य साजो सामान एवं सैनिकों को तैनात किया जा रहा है जबकि पाकिस्तानी सेना ने पाक रेंजरों के साथ पूर्व सैनिकों को भी वर्दी पहनाकर तैनात कर रहा है।

पाकिस्तानी सेना द्वारा रिहायशी इलाकों में लगाई जा रही हैं तोपें, शहरी इलाकों में की जा रही टैंक बटालियन की तैनाती...

सूत्रों का कहना हैकि भारतीय सेना की बड़ी जवाबी कारवाई से डरा सहमा हुआ नापाक देश और आतंकवाद का जनक इस कदर सहमा हुआ है कि भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने एवं भारत को जवाब देने के लिए वह अपने आम नागरिकों की आड़ ले रहा है। सूत्रों का कहना हैकि पाकिस्तानी सेना अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में आवासीय स्थानों पर तोपें तैनात कर रहा है ताकि भारतीय सेना से वह बच सके क्योंकि भारत ने कभी भी दुश्मन देश के नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है वहीं सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के करीब मैदानी इलाकों में अपनी टैंक बटालियन की तैनाती भी बड़े स्तर पर शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  रेल यात्री ध्यान दें ! Jammu में बंद हुई ये Trains फिर बहाल

पाकिस्तान ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां की रद्द, रिहायशी इलाकों में बनाए जा रहे छोटे-छोटे अस्पताल...

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं और किसी भी मुलाजिम के लिए अपने क्षेत्र से बाहर न जाने के लिए कहा गया है जबकि पाकिस्तान द्वारा रिहायशी इलाकों में छोटे-छोटे अस्पताल भी आपातकाल सेवाओं के लिए बनाए जा रहे हैं जिसमें गोली गोला-बारूद से घायल सैनिकों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा इन छोटे अस्पतालों के पास ऐम्बुलेंस की तैनाती के साथ रक्तदान हेतु भी लोगों से अपील की जा रही है...

ये भी पढ़ेंः  कायर Pakistan की घटिया करतूत, 8वीं रात भी सीमा पर की Firing

पाकिस्तानी सेना के लिए की जा रही चंदे की अपील सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, स्थानीय मस्जिदों तथा न्यूज चैनल के माध्यम से मांगे जा रहे पैसे...

अपनी नापाक हरकतों के कारण जंग के मुहाने पर खड़ा आतंकी स्थान जहां बुरी तरह से वित्तीय परेशानी से झूज रहा है और अपने नागरिकों को आटा-चावल तक नहीं मुहैया करवा रहा। दूसरी ओर दुनिया भर में कटोरा लेकर घूम रहा है वहीं इस युद्ध की घड़ी में पाकिस्तान अब अपने नागरिकों से चंदा मांग रहा है जिसके लिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद ली जा रही है जबकि पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल अपने प्रोग्राम में पैनल बिठाकर लोगों से चंदे की अपील कर पाकिस्तान के लिए पैसे मांग रहे हैं। वहीं सूत्रों का कहना हैकि पाकिस्तान द्वारा मस्जिदों से घोषणा कर के भी युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए चंदा मांगा जा रहा है ओर लोगों से बढ़-चढ़कर पैसे देने की अपील की जा रही है

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News