Breaking: पाकिस्तान से आए संदिग्ध ड्रोन, सेना ने की फायरिंग, सीमावर्ती इलाकों में तलाशी

Sunday, Jan 11, 2026-10:29 PM (IST)

जम्मू (शिवम बख्शी): जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार शाम कई इलाकों में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। ये ड्रोन सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों के अग्रिम इलाकों में नजर आए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, सभी उड़ने वाली वस्तुएं पाकिस्तान की ओर से आई थीं और कुछ मिनट तक भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद वापस लौट गईं। राजौरी जिले के एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में गनिया-कलसियां गांव के ऊपर शाम करीब 6:35 बजे ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद वहां तैनात सेना के जवानों ने मध्यम और हल्की मशीनगनों से फायरिंग की।

इसी दौरान राजौरी जिले के तेरयाथ इलाके के खब्बर गांव में भी एक ड्रोन देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि ब्लिंकिंग लाइट वाला यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की ओर से आया और आगे भराख की दिशा में बढ़ गया।

सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बब्राल गांव में शाम करीब 7:15 बजे एक और ड्रोन जैसी वस्तु कुछ मिनट तक हवा में मंडराती हुई देखी गई। इसके अलावा, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में शाम 6:25 बजे तैन से टोपा की ओर जाते हुए भी ड्रोन जैसी गतिविधि नजर आई।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात सांबा जिले के घगवाल क्षेत्र के पालोरा गांव में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया था। इस खेप में दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 जिंदा कारतूस और एक ग्रेनेड शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में अलर्ट पर हैं और ड्रोन गतिविधियों को लेकर जांच तेज कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News