26 जनवरी को लेकर Railway की तैयारी... चलाया विशेष अभियान, ये लोग होंगे Target!

Friday, Jan 23, 2026-06:14 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर  ) :   आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल द्वारा 22 जनवरी को श्रीनगर रेलवे स्टेशन, Vande Bharat Express सहित अन्य ट्रेनों में एक व्यापक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है। यह अभियान जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक Uchit Singhal के नेतृत्व में टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के आपसी समन्वय से संचालित किया गया।

अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों की गहनता से जांच की गई। यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने और रेलवे द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गई। बिना टिकट यात्रा रोकने के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा।

PunjabKesari

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर श्रीनगर (USBRL सेक्शन) और ट्रेनों में विशेष TTE टीमों की तैनाती की गई है। संबंधित टिकट चेकिंग स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना टिकट यात्रियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सुरक्षा सुनिश्चित करें। Vande Bharat Express सहित अन्य ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक Uchit Singhal ने कहा कि, “यह व्यापक टिकट चेकिंग अभियान 26 जनवरी के मद्देनजर Srinagar रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली अप व डाउन ट्रेनों में चलाया गया है। इसका उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के साथ-साथ सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करना है। यात्रियों से अपील है कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।”

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News