J&K में विधानसभा सैशन की तैयारियां, Speaker Abdul Rahman ने लिया जायजा, जानें क्या बोले
Thursday, Jan 15, 2026-05:47 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर जम्मू स्थित सिविल सचिवालय में तैयारियां जोरों पर हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के स्पीकर अब्दुल रहमान राथर सिविल सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। गौरतलब है कि 2 फरवरी 2026 से सिविल सचिवालय में विधानसभा का सेशन शुरू हो रहा है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में स्पीकर अब्दुल रहमान राथर ने कहा कि पिछला सत्र पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था और उन्हें उम्मीद है कि आगामी सत्र भी सौहार्दपूर्ण माहौल में चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को सकारात्मक और लोकतांत्रिक तरीके से सदन में उठाएंगे।
स्पीकर ने कहा कि यह सत्र जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह सत्र प्रदेश की जनता के हित में फायदेमंद साबित होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
