Power Cut: 17 से 20 अगस्त तक बिजली रहेगी गुल, ये इलाके होंगे प्रभावित
Saturday, Aug 17, 2024-02:55 PM (IST)
जम्मू : जे.पी.डी.सी.एल. जम्मू के मुख्य अभियंता (वितरण) ने बताया कि झज्जर कोटली, जिंद्रा, फलटा, सलाल, कटड़ा, रियासी, एस.एम.वी.डी.यू. और आसपास के क्षेत्रों में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह सांबा और बड़ी ब्राह्मणा में भी 17 अगस्त को सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ेंः J&K: मोर्टार शैल मिलने से इलाके में फैली सनसनी, 12 जिलेटिन की छड़ें भी बरामद
वहीं अप्पर बरनाई, लोअर मुठी, पलौड़ा, जे.के. कॉलोनी, चंदन विहार, एम.ई.एस. राजौरी लाइन्स, पटोली, बी.एस.एफ. पलौड़ा और आसपास के क्षेत्रों में 17 और 20 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
ये भी पढ़ेंः J&K में विधान सभा चुनावों की घोषणा के बाद इल्तिजा मुफ्ती का बयान, पढ़ें क्या कहा...
इसी तरह मीरां साहिब, सिंबल, कोटली, त्रिशूल बोटल, फूड मॉल, टांडा और इसके आसपास के इलाकों में 17 अगस्त को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसी तरह विजयपुर टाऊन, कोलपुर, बंदराल और इसके आसपास के इलाकों में 18 अगस्त को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।