रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार हुआ पुंछ का Tulip Garden, लोगों में खुशी की लहर
Thursday, Mar 14, 2024-03:42 PM (IST)

पुंछः नगर स्थित कृष्ण चंद्र पार्क में बागवानी विभाग की तरफ से बनाए गए ट्यूलिप गार्डन में इन दोनों रंग-बिरंगे टियूलिप के फूल खिलने से ट्यूलिप गार्डन पूरी तरह गुलजार होने लगा है। जिसका मनमोहक दृश्य बन रहा है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ट्यूलिप गार्डन में फूल खिलने के साथ ही लोग ट्यूलिप गार्डन में इन रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए आ रहे हैं। जहां वह फोटो ग्राफी करते नजर आते हैं।
इन लोगों कहना है कि प्रशासन की तरफ से एक बार कहा गया था की पुंछ में 200 कनाल का ट्यूलिप गार्डन बनाया जाएगा। हम चाहते हैं कि पुंछ में भी कश्मीर की तरह बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाया जाए, जिसमें बाहरी लोग भी देखने के लिए आए। वहीं बागवानी विभाग के कर्मचारियों का कहना है की पुंछ में टियूलिप 100% सफल है और यहां पर काफी अच्छे फूल आते हैं हमने इस बार यहां छह किस्म के 14 हजार 500, टियूलिप लगाए हैं जो खिल उठे हैं। हालांकि अभी कश्मीर में ट्यूलिप के फूल नहीं निकले हैं लेकिन हमारे फूल यहां खिल गए हैं उनका कहना है टियूलिप के फूलों को बड़ी मेहनत से तैयार किया जाता है। और करीब तीन-चार महीने हम लोगों द्वारा काफी मेहनत की जाती है जिसके नतीजे अभी अच्छे फूल खिल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- Jammu kashmir news : चौधरी लाल सिंह आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल