Jammu Kashmir में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर, कल राज्यसभा चुनाव
Thursday, Oct 23, 2025-11:41 AM (IST)
जम्मू : केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर में चुनाव की राजनीतिक चरम पर हैं। राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 24 अक्तूबर को मतदान होना हैं। इसके अलावा 23 अक्तूबर वीरवार यानी आज से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो चुका है जो कि अगले 9 दिनों तक चलेगा। उल्लेखनीय हैं कि 24 अक्तूबर को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव होना हैं।
भाजपा के सभी विधायक बुधवार शाम तक श्रीनगर पहुंच गए थे। भाजपा ने वीरवार सुबह श्रीनगर में अपने विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें चुनाव और विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई।
यह सत्र और चुनाव, जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। राज्यसभा चुनाव के परिणाम और विधानसभा सत्र में होने वाली बहसें आने वाले समय की राजनीतिक दिशा तय कर सकती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
