पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंकी हैंडलरों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

6/9/2024 1:30:59 PM

जम्मू/श्रीनगर : माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय बारामूला द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद बारामूला में पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे 2 आतंकी हैंडलरों सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। अनुमान के अनुसार कारोड़ों रुपए मूल्य की अचल संपत्ति जोकि 8 कनाल एवं 4 मरले भूमि है को कुर्क कर लिया गया है। पाकिस्तान में छिपे बैठे इन आतंकवाद समर्थकों की पहचान जलील अहमद तथा मोहम्मद अशरफ दोनों निवासी तिलगाम के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking : कश्मीरी पंडित समूह ने नंद किशोर मंदिर सुंबल सोनावारी में पूजा-अर्चना की

पुलिस द्वारा की गई जांच एवं पूछताछ के दौरान कुर्क की गई सम्पत्ति की पहचान आतंकवादी संचालकों से संबद्ध पाई की गई थी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News