J&K: चाइनीस डोर को लेकर पुलिस हुई सख्त, बेचने व खरीदने पर लगाया Ban

Friday, Aug 01, 2025-05:46 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चाइनीस डोर जिसे आमतौर पर ‘गट्टू’ के नाम से जाना जाता है, को जम्मू कश्मीर में बैन किया हुआ है। पुलिस ने लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति इस चाइनीस डोर को बेचेगा या खरीदेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पिछले कुछ दिनों में चाइनीस डोर से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने इस खतरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि अगर चाइनीस डोर का उपयोग पतंग उड़ाने में होता रहा तो इससे होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या बढ़ सकती है। इसी कारण से पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है और जो लोग इस प्रतिबंधित डोर को बेच रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K : इस इलाके में आतंकियों की हलचल, कभी भी हो सकता है बड़ा हमला, सेना Alert

आज जम्मू कश्मीर पुलिस ने तालाब त्रिलो पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 150 गट्टू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जम्मू कश्मीर पुलिस का यह अभियान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए जारी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे चाइनीस डोर का उपयोग न करें और इस प्रकार के खतरनाक सामान की बिक्री व खरीद से बचें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News