J&K में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी दौरान मौके पर ही लिया सख्त Action, देखें...
Thursday, Nov 06, 2025-02:18 PM (IST)
कठुआ, हीरानगर (लोकेश) : अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कठुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। SSP कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आउट पोस्ट घट्टी के अंतर्गत आने वाले चंग क्षेत्र और इसके आसपास छापेमारी कर लगभग 1200 लीटर लाहन नष्ट किया तथा मौके से अवैध शराब तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आउट पोस्ट घट्टी इंचार्ज PSI रजत कोटवाल के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने चंग-घट्टी और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लाहन बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही, अवैध शराब निर्माण के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचे को भी तोड़ दिया गया। SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि जिले में नशा और अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अवैध कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की विशेष टीमें अन्य चिन्हित इलाकों में भी इसी प्रकार की छापेमारी अभियान जारी रखेंगी।


राजबाग पुलिस ने अवैध शराब सहित एक को किया गिरफ्तार
वहीं राजबाग थाना पुलिस ने कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 61 बोतल जे.के. एक्साइज व्हिस्की बरामद की थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थाना प्रभारी राजबाग इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने नाका चेकिंग के दौरान भंबरवां क्षेत्र में एक व्यक्ति अमित कुमार पुत्र सुखदेव निवासी बूढ़ी, तहसील व जिला कठुआ को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 61 बोतल जे.के. एक्साइज व्हिस्की, जिनमें 750 एमएल की 06 बोतलें और 180 एमएल की 55 बोतलें शामिल थीं, बरामद की गईं।
इस संबंध में थाना राजबाग में एफआईआर नंबर 214/2025 धारा 48(ए) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। SSP कठुआ मोहिता शर्मा ने कहा कि अवैध शराब के व्यापार या परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में इस अवैध गतिविधि पर पूर्ण रोक लग सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
