पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाया चोरी का केस, सामान सहित 4 चोर गिरफ्तार

3/16/2024 11:50:30 AM

डोडा: डोडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सरकार से जुड़े एक चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार एन.एच.आई.डी.सी.एल. के एक कर्मचारी हरजोत सिंह ने डोडा के खेलानी-गोहा रोड पर स्थापित क्रैश बैरियर को तोड़ने और चोरी करने के संबंध में पुलिस पोस्ट खेलानी में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस संबंध में पी.एस. डोडा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ेंः- राष्ट्र विरोधी व आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अध्यापक पर सरकार का Action, जारी किए ये आदेश

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पी.एस.आई. शुभम शर्मा आई.सी.पी.पी. खेलानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हरकत में आई और विश्वसनीय स्रोतों एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से कुछ सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और उनके खुलासे पर 27 क्रैश बैरियर को 24 घंटों के भीतर बरामद कर लिया गया। चोरी किए गए क्रैश बैरियर को चोरों ने खेलानी क्षेत्र में छिपा दिया था। चोरों द्वारा इस वारदात में इस्तेमाल की गई एक आल्टो कार बियरिंग (नंबर पी.बी.69सी.-8514) भी जब्त की है। आगे की जांच जारी है और गिरफ्तार चोरों से क्षेत्र के अन्य चोरी के मामले में भी बरामदगी की उम्मीद है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News