जम्मू पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाए चोरी के 2 मामले, धर दबोचा आरोपी

Wednesday, Apr 10, 2024-09:37 AM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): पुंछ पुलिस ने चंद घंटे के भीतर चोरी के दो मामले हल करते हुए चोरी के सामान सहित चोर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान मोहम्मद माशूक पुत्र नूर हुस्सैन निवासी दरा दुलिया के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी झलास में मोहम्मद सजाद पुत्र मोहम्मद सुफेद द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर के बाहर खड़ा उसका दुपहिया वाहन नंबर जेके02एएल 4884 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। इसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर नंबर 65/2024अंडर सेक्शन 379आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया और एसएसपी पुंछ युगल मन्हास के दिशा निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में थानाप्रभारी कुणाल सिंह में गठित टीम ने कारवाई आगे बढ़ाते हुए सुराग इकट्ठा कर कुछ घंटे के भीतर चोरी का मामला हल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर कड़ी पूछताछ की तो उसके कब्ज़े से चोरी का दुपहिया वाहन ज़ब्त किया जबकि झलास की एक दुकान से चोरी हुए सामान को भी बरामद किया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की स्थानीय निवासियों ने सराहना की और पुलिस का आभार भी व्यक्त किया।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News