पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया हत्या का मामला, आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
Friday, Aug 29, 2025-03:46 PM (IST)

पुंछ : पुंछ पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या का मामला हल करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस ने एक महिला हाजरा बी पत्नी अब्दुल गनी निवासी चिकड़ी बन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी जिसके अनुसार उक्त महिला मवेशी चराने के लिए गई थी जिसके बाद महिला का पता नहीं चला। वहीं उक्त महिला के कुछ मवेशी भी गायब थे। पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी वाले स्थान से तलाशी शुरू की। कुछ दूरी पर एक प्राकृतिक गुफा के निकट उक्त महिला का शव मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में मामला दर्ज कर ASP Mohan Sharma के निर्देश पर थाना प्रभारी नावीत अंजुम की अध्यक्षता में दस्ता गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस ने मृतक महिला के पति अब्दुल गनी पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ए.एस.पी. पुंछ मोहन शर्मा ने बताया की उक्त व्यक्ति द्वारा हत्या के मामले को रीछ के हमले में दर्शाने का प्रयास किया गया व एक बकरी को भी उसने मारा था। हमारे पुलिस के दस्ते ने 48 घंटे के अंदर इस जघन्य अपराध के अपराधी को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here