घगवाल में पुलिस ने लकड़ी के लट्ठों से लदा ट्रक किया जब्त
Friday, Jul 12, 2024-06:34 PM (IST)
घगवाल (लोकेश) : घगवाल पुलिस ने लकड़ी के लट्ठों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है, जिसे बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी घगवाल सिकंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना घगवाल की एक पुलिस पार्टी ने टप्याल नाके पर वाहन चैकिंग ड्यूटी करते समय सांबा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका, जिसे चालक सुरजीत कुमार पुत्र राम लाल निवासी सलालपुर तहसील मढ़ीन चला रहा था।
ये भी पढ़ेंः Breaking: Jammu Kashmir को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश ! SC कॉलेजियम ने की इस नाम की सिफारिश
चैकिंग के दौरान ट्रक के अंदर लकड़ी के लट्ठे पाए गए, जिन्हें बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया। जब्त किए गए ट्रक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग सांबा को सौंप दिया गया है।
वहीं वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के पास कोई ट्रांसपोर्टेशन की परमिशन नहीं थी, जबकि उसकी ट्रांसपोर्टेशन परमिशन बनाकर हमारे पास पड़ी हुई है, लेकिन ट्रक चालक बिना किसी परमिशन के अवैध तरीके से लकड़ी लेकर जा रहा था, जिस पर कार्रवाई की जाएगी।