Drugs के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action, Hotspot जगहों पर की Raid

Tuesday, Mar 18, 2025-05:36 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): चिट्टे के खतरे पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों में जिला सांबा पुलिस की बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र बलोल खड्ड और किकरी मोड़ क्षेत्रों में ड्रग हॉटस्पॉट में कई छापे मारे। इस दौरान तलाशी अभियान चलाए और 18 दोपहिया वाहन बरामद किए गए जो जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों से चोरी किए जाने का संदेह है।

यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi : श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, दर्शन करने से पहले पढ़ लें ये नियम कानून

एन.डी.पी.एस. मामलों में पिछड़े संबंधों की जांच के दौरान एस.डी.पी.ओ. बड़ी ब्राह्मणा की देखरेख में और एस.एस.पी. सांबा की समग्र देखरेख में एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन बड़ी ब्राह्मणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने विशेष रूप से बलोल खड्ड और किकरी मोड़ में ड्रग से संबंधित गतिविधि के लिए जाने जाने वाले क्षेत्रों में कई छापे मारे और तलाशी अभियान चलाए हैं।

यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi भवन पर हथियार लेकर पहुंची महिला, पुलिस के फूले हाथ-पांव

इन छापों के दौरान कुल 18 बाइक और स्कूटियां बरामद की गईं जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से चोरी होने का संदेह है। उक्त सभी बाइक/स्कूटियों को धारा 106 बी.एन.एस.एस. के तहत जब्त कर लिया गया है और वे पुलिस स्टेशन बड़ी ब्राह्मणा के परिसर में हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News