Jammu में पुलिस कर्मी रंगे हाथ काबू... ऐसे पकड़ी गई काली करतूत
Sunday, Oct 05, 2025-02:02 PM (IST)

जम्मू (प.स.) : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मुख्य आरक्षी को एक विचाराधीन कैदी से जनसुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) के तहत मामला दर्ज करने की धमकी देकर रिश्वत लेने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के प्रवक्ता ने बताया कि माहौर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी महरूफ अहमद को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। शिकायत में पीड़ित (विचाराधीन कैदी) ने आरोप लगाया कि एक मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद स्थानीय अदालत ने उसे 25 सितंबर को इस शर्त पर जमानत दे दी थी कि वह रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच माहौर पुलिस थाने में हाजिरी लगाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि इस दौरान अहमद ने शिकायतकर्ता को परेशान किया, उसे निर्धारित समय से अधिक समय तक पुलिस थाने में रखा और रिहाई के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि रिश्वत एक अक्टूबर को थाने के अंदर दी गई। प्रवक्ता के अनुसार 2 दिन बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी को फिर धमकाया और उनका ट्रैक्टर छुड़ाने व समय पर रिहाई देने के लिए 12 हजार रुपए और मांगे। प्रवक्ता ने बताया, ‘अहमद ने धमकी दी कि रकम नहीं देने पर कैदी के खिलाफ PSA के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। बाद में यह रकम घटाकर 8 हजार रुपए कर दी गई।' प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने और भुगतान से इनकार करते हुए ACB से संपर्क किया। शिकायत की जांच के बाद संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी मुख्य आरक्षी को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here