J&K में पुलिस करवा रही Announcement, इन लोगों को दी जा रही सख्त चेतावनी
Wednesday, Nov 19, 2025-01:37 PM (IST)
अखनूर : SSP जम्मू के निर्देशानुसार अखनूर पुलिस ने कस्बे में पुलिस वाहन पर अनाऊंसमैंट करके मकान मालिकों को अपने किराएदारों की वैरिफिकेशन करवाने की हिदायत जारी की है। सभी मकान मालिकों और किराएदारों को सूचित किया जाता है कि किराएदार वैरिफिकेशन अनिवार्य है। जिन मकान मालिकों ने अभी तक अपने किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाया है, वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें और प्रक्रिया पूरी करवाएं।
बिना वैरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखना नियमों के विरुद्ध है, और ऐसी स्थिति पाए जाने पर मकान मालिक व किराएदार—दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और किसी भी अनहोनी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।
अखनूर पुलिस सभी से अपेक्षा करती है कि वे सहयोग करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। आपका सहयोग हमारे लिए जरूरी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
