Srinagar में इन होमस्टे व होटलों के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action
Saturday, Jan 10, 2026-04:35 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब): श्रीनगर पुलिस ने टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के सहयोग से शहरभर में सत्यापन और निरीक्षण अभियान चलाकर बिना वैध पंजीकरण के संचालित होमस्टे, गेस्ट हाउस और होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान कई प्रतिष्ठान बिना संबंधित अधिकारियों से वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित पाए गए।

इनमें होटल एस्सार, एबीसी रेजीडेंसी, गनी और अक्सा के साथ-साथ होमस्टे अल हबीब, गोल्डन मून और डिवाइन हॉलिडे शामिल हैं। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित संचालकों पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126/170 के तहत बिना पंजीकरण संचालित प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ रोकथामात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

श्रीनगर पुलिस ने सभी होमस्टे, होटल और गेस्ट हाउस मालिकों एवं ऑपरेटरों से अपील की है कि वे निर्धारित कानूनी मानकों का सख्ती से पालन करें और समय रहते संबंधित विभागों से पंजीकरण कराएं, ताकि किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षित, वैध और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसे सत्यापन और प्रवर्तन अभियान जारी रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
