पंजाब से आ रहे Truck की Police ने खोली पोल, हैवानियत की सारे हदें हुईं पार

Monday, Dec 16, 2024-04:07 PM (IST)

लखनपुर/कठुआ (लोकेश) : लखनपुर पुलिस ने आलू की आड़ में की जा रही पशु तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी त्रिभुवन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लखनपुर ट्रक टर्मिनल पर एक ट्रॉला ट्रक को रोका, जिसमें मवेशियों को अवैध रूप से ठूंस-ठूंस कर पंजाब से श्रीनगर ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान ट्रक से 27 मवेशी, जिनमें 20 गाएं और 7 बैल शामिल थे।

पुलिस ने ट्रक चालक वकील सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी मकान नंबर 185, गसवा, फतेहाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 139/2024 के तहत धारा 223 बीएनएस और 11 पीसीए एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Sunny Deol की 'Border 2' को लेकर बड़ा Update, जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में हो सकती है Shooting

 पुलिस ने बताया कि तस्करी को छिपाने के लिए ट्रक को ऊपर से आलू की बोरियों से ढंका गया था, ताकि कोई शक न कर सके। लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने ट्रक की गहन तलाशी ली और तस्करी का पर्दाफाश कर दिया। मवेशियों को असुविधाजनक स्थिति में ठूंसकर ट्रक में रखा गया था, जो कि पशु क्रूरता अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मवेशियों को ट्रक से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मवेशियों को वध के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने तस्करी के रैकेट का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार

थाना प्रभारी त्रिभुवन ने कहा कि मवेशियों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के गैर-कानूनी कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि मवेशियों की तस्करी जैसे अपराधों को रोकने के लिए सतर्कता और सहयोग की जरूरत है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News