Jammu : पुलिस की नाकामी... नाक तले वारदात, घटना के बाद भी नहीं खोला थाने का Gate

Friday, Apr 04, 2025-02:15 PM (IST)

जम्मू : ट्रांसपोर्ट नगर नरवाल में अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने एक चालक को हथियारों के बल पर लूट लिया। इस दौरान चालक पर जानलेवा हमला भी किया गया, जिसमें चालक घायल हो गया। वारदात पुलिस पोस्ट से कुछ ही दूरी पर हुई है। चालक का आरोप था कि शिकायत मिलने के बावजूद भी पुलिस से न तो उसे कोई सहयोग मिला और न ही मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में पहली बार दिखेगा कृत्रिम झील का नजारा, भव्य महाआरती का होगा आयोजन

टैंपो वाहन चालक प्रदीप कुमार निवासी ऊधमपुर ने बताया कि उनका वाहन खराब हो गया था, जिसकी मुरम्मत करवाने के लिए वह नरवाल में आया था। रात हो जाने के कारण उसने अपनी गाड़ी वहीं लगा दी और सो गया। देर रात करीब अढ़ाई बजे अज्ञात युवक ने वाहन का दरवाजा खटखटाया और पानी मांगा। जैसे ही वह उसे पानी देने के लिए लिए बाहर आए, वैसे ही उन्होंने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसका मुंह बंद कर उसके 18000 रुपए लूट लिए। चालक का आरोप था कि वारदात स्थल के पास ही पुलिस पोस्ट थी। जब वह शिकायत दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने चौकी का गेट नहीं खोला। इसके बाद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही शिकायत दर्ज की।

ये भी पढ़ेंः  J&K में कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, 1 हफ्ते के लिए School किए गए बंद

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News