Breaking : Jammu में CM House की ओर कूच करते PHE डेलीवेजरों और पुलिस में हुई झड़प

Friday, Mar 21, 2025-01:34 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू में अपनी मांगों को लेकर पी.एच.ई. डेलीवेजर 72 घंटों के लिए हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान उनका जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। एक तरफ वे अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेलीवेजरों ने सी.एम. हाउस की तरफ रैली निकाली।

PunjabKesari, phe-daily-wagers-and-police-clash-in-jammu

यह भी पढ़ेंः एक साथ जला 32 परिवारों का आशियाना, पढ़ें कैसे आग ने लिया भयंकर रूप

जानकारी के अनुसार डेलीवेजरों की रैली को पुलिस ने सी.एम. हाउस की ओर बढ़ने से रोका। इस कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान मौके पर मामला गरमा गया है और भारी पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : लोगों के लिए जरूरी खबर, मुफ्त बिजली को लेकर आया बड़ा फैसला

PunjabKesari, phe-daily-wagers-and-police-clash-in-jammu

वहीं इस समय प्रदर्शनकारी अभी सी.एम. हाउस के नजदीक पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शहीदी चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका हुआ है। बता दें कि शहीदी चौक से कुछ ही दूरी पर सी.एम. हाउस है। फिलहाल प्रदर्शनकारी शहीदी चौक में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News