J&K: नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के बैंक खाते फ्रीज
Saturday, Nov 15, 2025-05:15 PM (IST)
पुंछ (धनुज शर्मा): नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुंछ पुलिस ने करोड़ों रुपये के लेनदेन वाले कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। साथ ही पुलिस ने 25 लाख रुपये से अधिक की राशि भी जब्त की है। यह कार्रवाई जिले में चल रही वित्तीय जांच के तहत की गई है, जिसका मकसद नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ना है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन खातों को फ्रीज किया गया है, उनमें असामान्य रूप से भारी लेनदेन हो रहे थे। इन खातों का इस्तेमाल कई जिलों में नशा बिक्री से कमाए गए पैसे को इधर-उधर करने के लिए किया जा रहा था। खातों को फ्रीज करने के बाद आरोपी अब इन पैसों को न तो निकाल सकेंगे और न ही कहीं छिपा सकेंगे।
यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन पुंछ की एक विशेष जांच टीम ने की। टीम ने बैंक अधिकारियों, साइबर यूनिट और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर खातों की गहन जांच की। टीम ने लेनदेन की कई परतों की पड़ताल की, संदिग्ध कड़ियों को जोड़ा और तस्करों से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठे किए। इन्हीं सबूतों के आधार पर संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत राशि को अटैच किया गया।
पुलिस का कहना है कि यह केवल शुरुआत है। नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए तस्करों के साथ-साथ उनके सहयोगियों, पैसों के चैनलों और सपोर्ट सिस्टम पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। आगे और भी बैंक खाते फ्रीज किए जाने और संपत्तियां जब्त किए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पुंछ पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़ी करोड़ों रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त किया था। पुलिस का यह अभियान अब तेज हो चुका है और जिले में नशा माफिया पर सख्त शिकंजा कसा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
