सांप बना व्यक्ति की मौ/त का कारण, जानें पूरा मामला
Wednesday, Jul 17, 2024-03:21 PM (IST)
जम्मू(मुकेश): गांव शेरगढ़ के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरबचन कुमार पुत्र अमि चंद निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई है। गुरबचन की मौत से परिवार में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, भड़के परिजनों ने जाम किया चौक
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे गुरबचन अपने गांव के ही तीन अन्य लोगों के साथ नहर किनारे बैठा हुआ था। इसी बीच नहर से एक सांप पानी में तैरता हुआ जा रहा था। इस दौरान गुरबचन कहने लगा कि वह सांप को पकड़ कर लाता है। उसने तुरंत ही नहर में छलांग लगा दी लेकिन जब कुछ देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया तो लोगों को चिंता हुई। वहीं गांव के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह और गाड़ी गढ़ के चौकी प्रभारी भी पहुंचे तो तुरंत ही पुलिस ने नहर में पानी बंद करवाया। इसी बीच एस.डी.आर.एफ. की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : लोगों के ऊपर लटक रही मौ/त, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार एस.डी.आर.एफ. की टीम ने एक किलोमीटर तक सर्च किया और डाक बंगला के पास नहर के बीच से गुरबचन का शव बरामद किया। मौके पर मौजूद बटवाल वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता पृथ्वी सिंह ने भी बताया कि एक सांप नहर के पानी से गुजर रहा था तो गुरबचन उसे पकड़ने के लिए नहर में कूद गया लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। जहां पर उसने छलांग लगाई थी वहां पर पानी काफी गहरा था जिसके चलते वह डूब गया।