Katra में सड़कों पर उतरे लोग, जमकर किया प्रदर्शन, पहुंची पुलिस
Friday, Aug 01, 2025-11:56 AM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : वीरवार देर रात गांव meayaadi में बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ करंट लगने से गाय की मृत्यु हो गई। जिसको लेकर गांव वालों ने रात करीब 10बजे रास्ता बंद कर एफको कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि यह ट्रासंफार्मर एफको कम्पनी द्वारा लगाया गया है, और बिल्कुल रोड पर है। वहीं इस मौके पर डीडीसी चंद्र मोहन, रितु ठाकुर, सोहन सिंह जगदीश चंद्र और गांव वासी मौजूद थे। वहीं अफको कम्पनी के HR मिश्रा ने कहा कि जिसकी गाय है उसको उक्त मुआवजा दिया जाएगा वहीं मौके पर पुलिस ने रास्ता खुलवाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here