Jammu के लोग पुलिस की कार्रवाई से बेहद खुश, जताया आभार
Wednesday, Sep 24, 2025-06:45 PM (IST)

जम्मू (रोहित मिश्रा): ग्रामीण ज़ोन जम्मू की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी ग्रामीण कार्यालय जम्मू की टेक्निकल लैब टीम ने 40 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है। इन मोबाइल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्टें जम्मू ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों और पुलिस पोस्टों में दर्ज कराई गई थीं।
सूत्रों के अनुसार, टेक्निकल लैब टीम ने एएसआई दलजीत सिंह की अगुवाई में तथा एसपी ग्रामीण जम्मू बृजेश शर्मा (जेकेपीएस) की देखरेख में कार्रवाई करते हुए इन मोबाइलों को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से ट्रेस किया। मोबाइल फोन वापस मिलने के बाद कई गुमशुदगी रिपोर्टों को बंद कर दिया गया है। अपने मोबाइल फोन मिलने पर लोगों ने जम्मू पुलिस का आभार जताया और उनकी मेहनत की सराहना की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी टेक्निकल लैब टीम 150 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। इस तरह अब तक कुल 190 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है। जम्मू पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here