Jammu वाले हो जाएं सतर्क ! बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं, 5 दिन तक...
Monday, Sep 15, 2025-06:15 PM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग में कल अधिकांश इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। तेज धूप से बेहाल लोगों को शाम होते ही सुहावने मौसम ने तरोताजा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से कटड़ा के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि जम्मू संभाग के अन्य जिलों का तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक ही रहा।
पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। विभाग द्वारा खराब मौसम को देखते हुए 19 सितम्बर तक जम्मू संभाग में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की बारिश के साथ 40-50 कि.मी./घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
श्रीनगर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी
श्रीनगर संभाग में लगातार जारी गर्मी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को श्रीनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह गुलमर्ग का तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री ऊपर 23.8 डिग्री सैल्सियस रहा। कुपवाड़ा में 4.1 डिग्री की बढ़ौतरी के साथ तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ, जबकि पहलगाम और अन्य क्षेत्रों में भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में अधिकतर तापमान की तरह न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी गई। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री की बढ़ौतरी के साथ 18.8 डिग्री सैल्सियस, पहलगाम में 5.1 डिग्री, कुपवाड़ा में 4.9 डिग्री और गुलमर्ग में 4.3 डिग्री की बढ़ौतरी हुई। मौजूदा समय में श्रीनगर में गर्मी का प्रकोप चरम पर है, जिससे हर कोई बेहाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here