Jammu पुलिस को मिली सफलता, दो फरार आरोपी दबोचे
Friday, Sep 12, 2025-07:50 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू में पुलिस ने आज एक कड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। खोर पुलिस ने दो फरार आरोपियों को पकड़ लिया है। ये आरोपी पुलिस स्टेशन खोर में दर्ज एफआईआर संख्या 107/2023 के तहत 353, 332, 188, 429, 147, 201 आईपीसी, 11 पीसीए एक्ट और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित थे।
एसएचओ खोर के निर्देश पर पीपी पल्लनवाला और पी/एस खोर की एक विशेष टीम ने लगातार प्रयास किए और राहिल खान (पिता: अब्दुल राशिद, निवासी: मारालिया, मीरान साहिब, जम्मू) और मुश्ताक अली (पिता: सराज दीन, निवासी: कणाचक, जम्मू) को गिरफ्तार किया।
इसके पहले, जेएमआईसी अखनूर की अदालत ने दोनों के खिलाफ धारा 512 CrPC के तहत वारंट जारी किए थे। दोनों आरोपी अब पीपी पल्लनवाला की जेल में बंद हैं और कल अदालत में पेश किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here