Handwada में बड़े-बड़े बिलों से परेशान मजदूर, दुखड़ा सुनने वाला कोई नहीं

Monday, Jun 24, 2024-03:15 PM (IST)

हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा के वैसा और कवनार गांवों के निवासियों में बिजली के बिल ज्यादा आने से रोष पाया जा रहा है। गांव के लोगों ने सोमवार को पीडीडी सब-डिवीजन हंदवाड़ा के खिलाफ बिजली के अत्यधिक बिलों को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों, मुख्य रूप से मजदूरों ने कहा कि बिजली के बिल इतने ज्यादा आ रहे हैं कि वे उनका भुगतान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले ही अपने घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चला रहे हैं उस पर ये बड़े-बड़े बिल उनकी परेशान की सबब बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय कठिनाइयों के कारण उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना - लिखाना भी मुश्किल हो गया है ऐसे में वे भारी भरकम बिल कैसे अदा करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime पर अब होगा सीधा Action,J&K के इन जिलों में खुले 20 साइबर पुलिस स्टेशन

उन्होंने प्रशासन से बिलों में तत्काल सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो वे उच्च दर्जे का रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News