ACB के हत्थे चढ़ा Patwari , रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

Thursday, Feb 13, 2025-06:31 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को कठुआ के मरहीन तहसील के हलका खानपुर के पटवारी को 15000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर एसीबी को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लोक सेवक सुदर्शन खजूरिया, पटवारी हलका खानपुर तहसील मरहीन जिला कठुआ ने शिकायतकर्ता से राजस्व रिकॉर्ड में गिरदावरी प्रविष्टि को सही करने के लिए अवैध रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत कर्ता ने बताया कि आरोपी ने शुरू में उससे राजस्व रिकॉर्ड में गिरदावरी प्रविष्टि को सही करने के लिए 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी और अगर शिकायतकर्ता रिश्वत की राशि देने में विफल रहा, तो उक्त पटवारी ने शिकायतकर्ता को उसके राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने और उसके नाम की प्रविष्टियों को बदलने की धमकी दी।

ये भी पढ़ेंः  Katra-To-Srinagar : इस तारीख से शुरू होगी Vande Bharat Express, जानें किराया व Stoppages की जानकारी

"विवश परिस्थितियों में, शिकायतकर्ता ने उक्त पटवारी को 5000 रुपए दिए थे। बातचीत के बाद, आरोपी ने शिकायतकर्ता से आवश्यक कार्य करने के लिए 25000 रुपए की बजाय 15000 रुपए की रिश्वत लेने पर सहमति जताई।" बयान में कहा गया है कि चूंकि, शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसने कानून के तहत आरोपी लोक सेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया। 

"शिकायत प्राप्त होने पर, एक विवेकपूर्ण सत्यापन किया गया, जो संबंधित लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि करता है और तदनुसार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत पुलिस स्टेशन एसीबी जम्मू में एफआईआर संख्या 01/2025 दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।" "जांच के दौरान, एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने एक सफल जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवक को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एसीबी टीम ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः  Valentine's Day पर स्कूली बच्चों ने पेश की अनोखी मिसाल, सबकी आंखों से छलके आंसू

 ट्रैप टीम से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। इसके अलावा, स्वतंत्र गवाह और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी के आवासीय घर/कार्यालय परिसर में तलाशी भी ली गई," बयान में कहा गया है, जिसमें कहा गया है कि तत्काल मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News