जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार बरामद
Wednesday, Feb 05, 2025-06:56 PM (IST)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में युद्ध सामग्री के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। सेना ने बताया कि संदिग्ध को मंगलवार को संयुक्त मोबाइल वाहन जांच चौकी पर गिरफ्तार किया गया। यह चेक पोस्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से शाहबाद, पुलवामा में स्थापित की गई थी।
ये भी पढ़ेंः जम्मू से Punjab आने-जाने पर लग सकती है रोक, Main Highway बंद होने की आशंका
सेना की चिनार कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "4 फरवरी, 2025 को विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा के शाहबाद में एक संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित की।" "एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से युद्ध सामग्री बरामद की गई है।" सेना ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Gataru हत्याकांड: मलेशिया में छिपा 'खौफ गैंग' का सरगना, Punjab के मशहूर गैंग से हो सकते हैं Link
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here