जम्मू में कुख्यात History Sheeter गिरफ्तार, ह*त्या मामले में था Wanted

Sunday, Feb 09, 2025-07:29 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  अपराधियों/गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में जम्मू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसडीपीओ आरएस पुरा और एसपी मुख्यालय जम्मू की देखरेख में एसएचओ बिश्नाह सुशील चौधरी के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिश्नाह की पुलिस पार्टी ने Wanted अपराधी सुरजन सांसी पुत्र तिलक राज निवासी रेहल, बिश्नाह को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। सुरजन सांसी एक हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधी/गैंगस्टर है, जो पुलिस स्टेशन रामगढ़, सांबा के अक्षय हत्याकांड में शामिल होने सहित कई मामलों में वांछित था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Kashmir के लिए खतरे की बात ! कम बारिश से हो सकती है पानी किल्लत, ग्लेशियर भी ....

वह पिछले दो वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन जम्मू पुलिस के लगातार प्रयासों और रणनीतिक अभियानों के कारण, उसे आखिरकार हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News