Jammu में RTO कार्यालय के पास मची भगदड़, पूरा इलाका किया सील
Wednesday, May 28, 2025-03:59 PM (IST)
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में अचानक हड़कंप मच गया और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। बता दें कि यह हड़कंप तब मचा जब आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के पास 3 जिंदा मोर्टार शेल बरामद हुए। ये मोर्टार शेल जमीन पर संदिग्ध हालात में मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते (BDS) को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल, पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा बल हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Jammu : 4 दिन के लिए बंद रहेंगे Jammu के बाजार, जल्दी से कर लें खरीदारी
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये मोर्टार शेल वहां कैसे पहुंचे। अभी तक किसी तरह की जनहानि या नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
