J&K: नशा माफिया में दहशत का माहौल, पुलिस ले रही ये Action

Friday, Nov 28, 2025-01:25 PM (IST)

कठुआ (लोकेश) : रेलवे पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशा तस्करों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। रेलवे पुलिस GRP कठुआ ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़े अभियान को जारी रखते हुए नवंबर महीने में तीसरा बड़ा मामला दर्ज कर नशा माफिया के इरादों पर ताला लगा दिया है। रेलवे रूट पर नशे की सप्लाई चेन तोड़ने में GRP कठुआ इस समय सबसे सक्रिय और प्रभावशाली पुलिस यूनिट बनकर उभरी है। पिछले कुछ महीनों में लगभग 15–20 केस दर्ज कर GRP कठुआ ने नशा तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है।

PunjabKesari

इसी मुहिम के तहत GRP की Budhi पुलिस पोस्ट की टीम ने रेलवे फाटक लोगेट के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसके कब्जे से 7.33 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन GRP कठुआ में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी GRP कठुआ इंस्पेक्टर अजय एंगोत्रा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही युवक का पीछा कर उसे मौके पर दबोच लिया। पूछताछ और जांच में आरोपी की पहचान आलम हुसैन पुत्र रहम अली (उम्र 36 वर्ष), निवासी चक्क द्राब खान, तहसील/जिला कठुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR नं. 13/2025 धारा 8/21/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि GRP कठुआ की लगातार कार्रवाई से रेलवे मार्ग पर फैले नशा नेटवर्क की कमर टूट चुकी है। पुलिस की सक्रियता और तत्परता ने तस्करों में भारी दहशत पैदा कर दी है। रेलवे पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशा माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News