Bus Stand पर फैली दहशत, लोगों की फूली सांसें
Saturday, Apr 12, 2025-01:27 PM (IST)

जम्मू: अति संवेदनशील बस स्टैंड में शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बैग को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ेंः रेल यात्री कृप्या ध्यान दें, चिनाब ब्रिज के बाद मिला एक और Bridge का तोहफा
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में एक होटल के बाहर बैग पड़ा देख दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एस.ओ.जी. की टीम ने जांच शुरू की। मौके पर मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया।
यह भी पढ़ेंः Breaking : भयानक हादसे का शिकार हुई Students को Picnic ले जा रही बस, मंजर देख कांप उठे लोग
गौरतलब है कि बस स्टैंड में काफी भीड़ होती है, जिसके चलते पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लिया। सूत्रों की मानें तो बैग से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।