Rajouri में अचानक मची अफरा-तफरी, मुसीबत में फंसी लोगों की जान
Sunday, Mar 30, 2025-05:50 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले के नौशहरा में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक चलते ऑटो में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ऑटो में सवार लोग चीखने -चिल्लाने लगे। जानकारी के अनुसार ऑटो (JK 11 D 2413) में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः पहले नवरात्रे पर Maa Vaishno Devi के दरबार में जनसैलाब, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु
हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ये भी पढ़ेंः J&K: इस खूफिया रास्ते से आतंकी करते हैं सीमा में घुसपैठ... होश उड़ा देगी खबर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here