Jammu में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, लोगों में दहशत का माहौल

Thursday, Apr 10, 2025-04:11 PM (IST)

कठुआ(लोकेश): कठुआ जिले के चक देसा सिंह इलाके में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। इसने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदामों में Raid कर सीज किया सामान

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्थानीय निवासी विवेक वर्मा के घर को निशाना बनाते हुए 14 तोले सोने के आभूषण और लगभग 10 से 15 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़ी और घर के अंदर घुस गए। इसके बाद अलमारियों को खंगालते हुए कीमती सामान चुरा ले गए। घर लौटने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई, जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः मेहराज मलिक पर हुए हमले के बाद भड़के APP कार्यकर्ता, जोरदार हंगामे के बाद पुलिस ने किया Arrest

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से चोरों की तलाश के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Gold Price Hike : जम्मू-कश्मीर में महंगा हुआ सोना, एक Click में जानें क्या है Rate

इस वारदात के बाद इलाके के लोगों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने उनकी नींद हराम कर दी है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : झमाझम बारिश से गुलजार हुआ यह जिला, इतने दिन चलेगा भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News