Pakistan की नापाक हरकतें जारी... इस रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी
Wednesday, Aug 20, 2025-07:48 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश) : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत में आतंक फैलाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता रहता है। इसी कड़ी में आर.एस. पुरा सैक्टर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कठमारिया बॉर्डर पोस्ट के पास सुरक्षा बलों को एक कबूतर मिला, जिसके गले में धमकी भरा पत्र बंधा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार उस पर्ची पर उर्दू और अंग्रेजी में 3 लाइनें लिखी थीं। इनमें जम्मू रेलवे स्टेशन को आई.ई.डी. से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही संदेश में लिखा था कि कश्मीर हमारा है, वक्त हमारा है, आ जाएगा। इस घटना ने सुरक्षा एजैंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
बी.एस.एफ. जवानों ने कबूतर को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। आर.एस.पुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.पी. हैडक्वार्टर इरशाद अहमद राथर ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
सुरक्षा एजैंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि कहीं यह संदेश किसी गुप्त कोड के जरिए आतंकियों तक पहुंचाने का तरीका तो नहीं है। पहले भी पाकिस्तान की ओर से कबूतरों के माध्यम से संदेश भेजने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here