ऑपरेशन महादेव : Encounter में मारा गया पहलगाम हमले का Mastermind मूसा!
Monday, Jul 28, 2025-03:58 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू कश्मीर में सुरक्षबलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन महादेव' के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। श्रीनगर के लिडवास में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मूसा के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों में शामिल था।
मुख्य लश्कर कमांडर सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा इस हमले का षड्यंत्रकारी और उसे अंजाम देने वाला था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। मूसा पिछले साल श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण में शामिल 7 लोगों की हत्या में भी शामिल था। मुठभेड़ में हुए ढेर हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस दौरान एक अमेरिकी M4 कार्बाइन, एक एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। सेना ने बताया कि आज सुबह लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल अभियान जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here