J&K: सुरक्षाबलों ने शुरू किया ‘ऑप्रेशन ऑल-आऊट'', 40 से 50 आतंकियों के छिपे होने की सम्भावना

Saturday, Jul 20, 2024-07:38 PM (IST)

जम्मू : हाल के सप्ताहों में जम्मू संभाग में आतंकवादी हमलों के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा बलों ने ‘ऑप्रेशन ऑल-आऊट' शुरू किया है और इसके लिए करीब 3000 अतिरिक्त जवानों को यहां भेजा जा रहा है। सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सी.ए.पी.एफ.) के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑप्रेशन ऑल-आऊट' शुरू करने की संयुक्त रणनीति बनाई है। अभियान के तहत करीब 300 अतिरिक्त सैनिकों को जम्मू क्षेत्र में तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Breking New: J&K में फिर कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानें क्या थी तीव्रता

खुफिया जानकारी के अनुसार अनुमान है कि 40 से 50 आतंकवादी जम्मू में सीमाओं के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में घुस आए हैं और इन क्षेत्रों में समूहों में सक्रिय हैं। अधिकारियों ने बताया कि डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों के वन क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए ग्राम रक्षा गार्ड (वी.डी.जी.) के सदस्य भी सुरक्षा बलों में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढे़ं:  खास खबर:  कैसे इस शहर का नाम पड़ा 'जम्मू-कश्मीर', जानें इसका महत्वपूर्ण इतिहास

इसके अलावा सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही आतंकवादियों की तलाश और उन्हें खत्म करने के लिए पैरा-कमांडो भी तैनात किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  चिनाब पुल पर अब छुक-छुककर दौड़ेंगी ट्रेनें, इस दिन से शुरू हो रहा पहली Train का सफर


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News