Jammu Kashmir : इन इलाकों में 30 घंटों तक नहीं आएगा पानी, जारी हुआ Notice

Wednesday, Feb 19, 2025-12:34 PM (IST)

जम्मू डेस्क : श्रीनगर के कुछ इलाकों में 30 घंटों तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। उक्त जानकारी जल कार्य डिवीजन श्रीनगर के कार्यकारी अभियंता ने दी।

यह भी पढ़ेंः खत्म हो जाएगी नदियां! Zero Level से नीचे बह रहा पानी

जानकारी के अनुसार एक तत्काल पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के अनुसार सिंध पावर कैनाल एच.ई.पी. ओल्ड गांदरबल 30 घंटों के लिए बंद रहेगा और फोरबे की सफाई की जाएगी। नोटिस में बताया गया है कि पानी की सप्लाई 22 से 23 फरवरी 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि दौरान सिविल जांच और डिजाइन विंग, जे.के.पी.डी.सी. विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Police Custody में युवक की मौत के बाद मच गया हड़कंप, जारी हुए सख्त आदेश

निशात, रंगिल, अलुस्टेंग के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट गंभीर रूप से प्रभावित होंगे क्योंकि इन्हें मिलने वाली वॉटर सप्लाई बंद हो जाएगी। इसलिए जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी उनमें जकूरा, गुलाब बाग, अलुस्टेंग, शुहामा, हदूरा, चत्तरहामा, खलमुल्ला, हबक, नसीम बाग, बुसेरबाग, मल्ला बाग, पांडाच, बुचपोरा, सौरा, अंचार, बोहलौहपोरा, जूनिमार, नौशहरा, बाग वन अली मर्दान खान, जादीबल, हवाल, आलमगरी बाजार, राजौरी कदल, नल्ला हमार, नवाकदल, बोहोरी कदल, नौहट्टा, लाल बाजार, हजरतबल, सदरीबल, निगीन, सईदा कदल, रैनावाड़ी, खानयार, खय्याम, नौपोरा, डलगेट, कोनखान, गगरीबल, नेहरू पार्क, डल क्षेत्र, ब्रिन, गुप्कर, सोनवार, इंद्रा नगर, शिवपोरा, बटवाड़ा, पंड्रेथन, लाल चौक, कोर्ट रोड, रेजीडेंसी रोड, एम.ए. रोड, बिशंबर नगर, बाबाडेम्ब, फतेह कदल, बरबरशाह, हब्बा कदल, गौ कदल, शहीद गंज, करण नगर, काकसराय, बालगार्डन, चट्टाबल, कवदरा, ईदगाह, महराजगंज, जैना कदल, सैदपोरा, बेमिना, फिरदौस आबाद, बटमालू के कुछ हिस्से, कमरवारी, जैनाकूट, नूराबाद, उमराबाद और आस-पास के इलाके शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Alert! लगने जा रहा लंबा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

इस नोटिस में यह भी सूचना दी गई है कि लोग पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लें ताकि आने वाले समय में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। इसके अलावा श्रीनगर और आसपास के अस्पतालों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि इस दौरान वे पी.एच.ई. अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें। पानी की सप्लाई को लेकर किसी भी शिकायत के लिए पी.एच.ई. अधिकारियों के साथ संपर्क करें। इसके अलावा कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं – लेंडलाइन नंबर 0194-2477207 और 0194-2452047, और व्हाट्सएप नंबर 9419413914 और  9419413915।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News