J&K : शुरू हुई मतगणना की तैयारियां, इस क्षेत्र को घोषित किया गया No Traffic Zone

Monday, Oct 07, 2024-04:08 PM (IST)

हंदवाड़ा(मीर आफताब): हंदवाड़ा (Handwara) और लंगेट (Langate) निर्वाचन क्षेत्रों (Constituencies) में मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच रिटर्निंग अफसर (Returning Officer) हंदवाड़ा ने कहा कि प्रक्रिया के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  IGNOU में Admission करवाने वाले Students के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक कर सकते हैं Apply

आर.ओ. हंदवाड़ा ने कहा कि आई.टी.आई. क्षेत्र नो-ट्रैफिक जोन (No Traffic Zone) होगा। मतगणना की शुरुआत बैलेट वोटिंग से होगी, उसके बाद वी.वी.पी.ए.टी. (VVPAT) की गिनती होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News