जम्मू का एक ऐसा स्कूल जहां एक भी Student नहीं हुआ 12वीं में पास

6/8/2024 9:38:52 AM

सांबा: जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन द्वारा वीरवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों में जहां पर ज्यादातर सरकारी स्कूलों का रिजल्ट शानदार रहा तो वहीं जिला सांबा का एक ऐसा सरकारी स्कूल भी है, जिसका कोई भी छात्र पास नहीं हो पाया।

सांबा के दूर-दराज के सुंब ब्लाक के सरकारी हायर सैकेंडरी स्कूल गोरण में इस बार 12वीं के रिजल्ट ने पूरी तरह से निराश किया। 12वीं के 7 छात्रों में से कोई भी पास नहीं हो पाया, जिससे इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं इसके पास के सरकारी हायर सैकेंडरी स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा, लेकिन जहां पर पूरी तरह से मायूसी दिखी।

स्कूल में सातों छात्र रीअपीयर रहे और कोई भी छात्र पास के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। यह चर्चा की बात है कि आखिर शिक्षा विभाग अब इस स्कूल पर किस तरह से अपनी कार्रवाई को अंजाम देगा। उल्लेखनीय है कि यह सबसे दूर का स्कूल है और ज्यादातर गरीब व पिछड़े परिवार के बच्चे पढ़ाई करते हैं। वह इतने सक्षम नहीं हैं कि प्राइवेट व सांबा शहर तक अपने बच्चों को पहुंचा सकें। ऐसे में स्कूल के रिजल्ट ने बच्चों के भविष्य को एक साल पीछे कर दिया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News