अब .303 नहीं, SLR बरपाएगी कहर, J&K के इस इलाके में गूंजेगी ऑटोमैटिक राइफलों की दहाड़!
Monday, Jan 05, 2026-05:41 PM (IST)
डोडा ( पारुल दुबे ) : जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहाड़ी डोडा जिले में आतंकवाद विरोधी व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए, भारतीय सेना ने ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) के लिए विशेष गुरिल्ला युद्ध प्रशिक्षण शुरू किया है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सटे सीमावर्ती इलाकों में स्थित 17 दूरदराज के गांवों के लगभग 150 VDG सदस्य वर्तमान में गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में ऑटोमैटिक राइफलों के संचालन, स्क्वाड पोस्ट ड्रिल और छोटे गुरिल्ला युद्ध की रणनीति पर प्रैक्टिकल सेशन शामिल हैं।
यह प्रशिक्षण डोडा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर, गंडोह उप-मंडल में शिंगानी पंचायत में जंगलवार में स्थित राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

इस पहल का मकसद स्थानीय स्वयंसेवकों को उनके गांवों को आतंकवादी खतरों से बचाने के लिए जरूरी रक्षात्मक कौशल से लैस करना है, जिससे क्षेत्र में समग्र सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। VDG सदस्यों ने उन्हें SLR से लैस करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है, और कहा है कि पहले उन्हें केवल .303 सेल्फ-लोडिंग राइफलें दी जाती थीं, जिससे उनकी ऑपरेशनल क्षमता सीमित हो जाती थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
