Delhi Blast केस में NIA की पूछताछ तेज, आतंकवादी मॉड्यूल के सभी सदस्यों की तलाश जारी
Thursday, Nov 20, 2025-05:29 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली ब्लास्ट केस में शामिल चार और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस केस में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या छह हो गई है।
एक बयान में, प्रवक्ता ने कहा कि चारों आरोपियों को NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशंस जज के प्रोडक्शन ऑर्डर पर श्रीनगर में हिरासत में लिया।
बयान में लिखा है कि NIA ने आरोपियों की पहचान पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग के डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ के डॉ. शाहीन सईद और शोपियां के मुफ्ती इरफान अहमद वागे के रूप में की है।

इसमें लिखा है कि इन सभी ने उस आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें कई बेगुनाह लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इसमें लिखा है, “मामले की जांच तेजी से करते हुए, NIA ने पहले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था - आमिर राशिद अली, जिसके नाम पर ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई कार रजिस्टर्ड थी, और जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश, जिसने जानलेवा हमले में शामिल आतंकवादी को टेक्निकल मदद दी थी।”
इसमें आगे लिखा है कि RC-21/2025/NIA/DLI मामले में पूरी आतंकी साजिश का पता लगाने की NIA की कोशिशों के तहत उनसे पूछताछ जारी है।
इसमें लिखा है, “एंटी-टेरर एजेंसी, जिसे हमले के तुरंत बाद होम मिनिस्ट्री ने जांच सौंपी थी, इस हत्याकांड में शामिल आतंकवादी मॉड्यूल के हर सदस्य को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग राज्य पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
