J&K: मौसम को लेकर विभाग की नई Update, लोगों को दी चेतावनी

Friday, Nov 21, 2025-07:36 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में नवंबर के अंत तक मौसम पूरी तरह सूखा रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में दिन और रात, दोनों के तापमान में और गिरावट दर्ज होने की उम्मीद जताई गई है।

MeT के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में अक्टूबर के मध्य से अब तक लंबे समय से सूखा मौसम बना हुआ है। इस महीने की शुरुआत में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते हल्की बारिश जरूर हुई थी, लेकिन फिलहाल किसी बड़ी मौसमी गतिविधि की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि नवंबर के आखिर तक मौसम सूखा ही रहने का अनुमान है। लगातार सूखे हालात के कारण दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। अधिकारी ने यह भी कहा कि सुबह और शाम के समय कम विजिबिलिटी के चलते कई इलाकों में सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खासकर कम विजिबिलिटी वाले घंटों में अतिरिक्त सावधानी बरतें। मौसम विभाग की एडवाइजरी में बच्चों, बुज़ुर्गों और शिशुओं के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि 21 नवंबर के बाद तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षित रहने के लिए गर्म कपड़े पहनें और हीटिंग डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करें। साथ ही, आग से जुड़े हादसों से बचने के लिए सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें। मौसम विभाग ने लोगों से रोज़ाना के मौसम पूर्वानुमान से अपडेट रहने और आने वाले हफ्तों में सर्दियों से जुड़ी बुनियादी सावधानियों का पालन करने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News