J&K: जिले में मौ/त को न्योता दे रही विभाग की लापरवाही, लोगों की बढ़ी चिंता

Sunday, Dec 07, 2025-08:23 PM (IST)

कठुआ (राकेश): शहर में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार हादसों को न्योता दे रही है। वार्ड नंबर 17 स्थित पुलिस लाइन–फिश फार्म रोड पर पिछले करीब 10 दिनों से 11 हज़ार वोल्टेज की सप्लाई लाइन का एक खंभा जमीन से टूटकर दूसरे पोल के सहारे लटका हुआ है। खतरा इतना गंभीर है कि मामूली हवा या किसी हल्के टकराव से भी बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय निवासी रवींद्र शर्मा ने बताया कि 28 नवंबर की रात किसी अज्ञात दुर्घटना के कारण यह हाई-वोल्टेज खंभा टूट गया था। तब से यह डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के सहारे टिका हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा जोखिम बना हुआ है। उनका कहना है कि इसकी सूचना कई बार विभागीय कार्यालय और AEE को भी दी गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है, तभी लगभग 11 दिन बीत जाने के बावजूद खंभे को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई गई।

उधर, वार्ड 12 में भी हाल ही में एक गली में खंभे पर लगे कंट्रोल बॉक्स में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आगजनी में केबल और कंट्रोल बॉक्स दोनों जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। शहर में ऐसे घटनाक्रम आए दिन सामने आ रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय जनता ने विभाग से इस मामले का कड़ा संज्ञान लेने और टूटे हुए खंभे को तुरंत सुरक्षित रूप से दुरुस्त करवाने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News